Whatsapp New Feature: WhatsApp का नया फीचर तैयार, यूज़र्स को स्टेटस नोटिफिकेशन पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा, देखे कब आएगा ये नया अपडेट?

Whatsapp New Feature: WhatsApp का नया फीचर तैयार, यूज़र्स को स्टेटस नोटिफिकेशन पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा, देखे कब आएगा ये नया अपडेट? WhatsApp एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रहा है जो यूज़र्स को स्टेटस नोटिफिकेशन पर और भी ज़्यादा कंट्रोल देगा. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए अपडेट के ज़रिए यूज़र्स खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें किन-किन कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट की नोटिफिकेशन चाहिए और किनकी नहीं. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो चुनिंदा लोगों के स्टेटस अपडेट मिस नहीं करना चाहते, लेकिन बाकी के नोटिफिकेशन्स से परेशान नहीं होना चाहते.

नए फीचर में हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन टॉगल

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=abpnews&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=e30%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1951071661035585587&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftechnology%2Fwhatsapp-is-bringing-a-new-feature-now-you-will-get-notification-of-status-too-know-how-it-will-work-2989680&sessionId=99042b5b48f1a4bcda4bd9f1132bd4273a24101f&siteScreenName=hindi&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px

यह नया फीचर आपको हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग नोटिफिकेशन टॉगल देगा. इसका मतलब है कि आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से किसी खास दोस्त, परिवार के सदस्य या ज़रूरी ऑफिस कॉन्टैक्ट के स्टेटस की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं. जैसे ही वो व्यक्ति कोई नया स्टेटस लगाएगा, आपको तुरंत अलर्ट मिल जाएगा. इस अलर्ट में उनका नाम और प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी, जिससे आप आसानी से पहचान सकेंगे कि किसने स्टेटस अपडेट किया है.

नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ करने की पूरी फ्लेक्सिबिलिटी

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बहुत ही फ्लेक्सिबल है. आप किसी भी कॉन्टैक्ट के स्टेटस नोटिफिकेशन को अपनी सहूलियत के हिसाब से कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि अब किसी के स्टेटस की नोटिफिकेशन की ज़रूरत नहीं है, तो आप उसी स्टेटस स्क्रीन पर दिए गए “Mute notifications” विकल्प का इस्तेमाल करके सेटिंग बदल सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब भी नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करेंगे, उस कॉन्टैक्ट को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी.

इस फीचर में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा

WhatsApp ने इस फीचर में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है. अगर आप किसी के लिए स्टेटस नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करते हैं, तो उस कॉन्टैक्ट को इसकी कोई सूचना नहीं मिलेगी. इससे यूज़र्स बिना किसी झिझक के अपनी सेटिंग्स को मैनेज कर सकेंगे.

WhatsApp का नया फीचर जल्द ही होगा लॉन्च

हालांकि, WhatsApp ने अभी तक इस नए फीचर के लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, यह जल्द ही आने वाले अपडेट के साथ यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है क्योंकि इसे फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है. इस फीचर के आने से WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा और वे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जुड़े रहने के साथ-साथ नोटिफिकेशन्स पर भी पूरा कंट्रोल रख पाएंगे.

ये भी पढ़े: 200MP कैमरे से लड़कियों को करेगा मदहोश करेगा Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन, जाने कीमत

Leave a Comment