Sukanya Samriddhi Yojana: हर माता-पिता यह चाहते है कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो और उसे पढ़ाई से लेकर शादी तक किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ऐसी ही एक स्कीम है, जो खास तौर पर बेटियों के लिए बनाई गई है। इस स्किम में अगर आप ₹27,000 हर साल जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर ₹12,46,964 तक पहुंच सकती है। चलिए जानते है इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।
बेटियों के लिए ख़ास है सुकन्या समृद्धि योजना
बता दे की यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए है और इसमें सरकार की तरफ से गारंटी भी मिलती है। जिससे की यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें मिलने वाला ब्याज भी सामान्य FD या PPF की तुलना में ज्यादा होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें छोटी-छोटी सेविंग से भी आप अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
ब्याज दर और नियम
जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना पर 8% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवाना होता है और उसमें हर साल न्यूनतम ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है। खाता बेटी की उम्र 21 साल होने पर या शादी से पहले मैच्योर होता है।
₹27 हजार सालाना निवेश पर पूरी कैलकुलेशन
अगर आप हर साल ₹27,000 इस योजना में 15 साल तक जमा करता है, तो कुल निवेश ₹4,05,000 होगा। ब्याज की कंपाउंडिंग से यह राशि 21 साल बाद बढ़कर लगभग ₹12,46,964 हो जाएगी। जिससे आप छोटी-सी निवेश से भी लंबे समय में आपकी बेटी के लिए बड़े फंड में बदल सकती है।
टैक्स बेनिफिट और अतिरिक्त फायदे
बता दे की इस स्किम में किया गया इन्वेस्ट आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य है। साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि और ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।