Post Office PPF Scheme: बता दे की आजकल के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और समय के साथ बढ़े भी। लेकिन मार्किट में उतार-चढ़ाव और रिस्क के डर से लोग अक्सर सही जगह निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की Public Provident Fund (PPF) स्कीम एक ऐसा विकल्प है, जो न सिर्फ आपके पैसे को सुरक्षित रखता है, बल्कि लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न भी देता है।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम
यह भी पढ़े – Railway Job 2025: रेलवे नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, निकाली 2865 पदों पर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई
जानकारी के लिए बता दे की PPF स्कीम एक लंबी अवधि की सेविंग योजना है, जिसमें कम से कम 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। फिलहाल इस पर 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो हर साल कंपाउंड होकर जुड़ता है। इसका मतलब है कि आपके मूलधन पर ब्याज मिलेगा और उस ब्याज पर भी अगले साल ब्याज जुड़ता रहेगा। PPF खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना तक निवेश किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि PPF में जमा रकम, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी की पूरी राशि तीनों ही टैक्स फ्री हैं।
₹25,000 सालाना निवेश पर 15 साल में इतना मिलेगा रिटर्न
जानकारी के लिए बता दे की अगर आप हर साल ₹25,000 इस योजना में जमा करते हैं, तो 15 साल बाद यह रकम बढ़कर ₹6,78,035 हो सकती है। यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित होगा और उस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री रहेगा।
यह स्कीम क्यों है खास?
यह भी पढ़े – कम कीमत में मार्केट में तबाही मचा रहा New Oppo A38 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ प्रीमियम कैमरा
जानकारी के लिए बता दे की PPF स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि इसे सरकार चलाती है और इसमें आपके पैसे की 100% सुरक्षा होती है। यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो एकमुश्त पैसा नहीं लगाकर सालाना या मासिक छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड लंबा होने के कारण इसमें compounding का असर ज्यादा दिखता है और रिटर्न भी काफी बढ़ जाता है। इसके अलावा, इसमें loan लेने की सुविधा भी है।