APAAR ID Card: अपार आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों को बनाना होगा अनिवार्य, यहां जाने बनवाने का प्रोसेस

APAAR ID Card: बता दे की अब देश के सभी विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस डिजिटल पहचान के बिना छात्र कई शैक्षणिक और सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकता हैं। APAAR आईडी 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है, जो छात्र की पूरी शैक्षणिक यात्रा का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रखता है।

APAAR ID कार्ड के फायदे

यह भी पढ़े – गरीबों के बजट में लांच हुआ 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाला Oppo A59 5G स्मार्टफोन

मार्कशीट, प्रमाणपत्र, स्कॉलरशिप डिटेल, डिग्री आदि डिजिटली एक जगह उपलब्ध होंगे।
दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं और सत्यापन आसान हो जाता है।
स्कूल या कॉलेज बदलने पर रिकॉर्ड तुरंत ट्रांसफर हो सकता है।
विभिन्न शैक्षिक व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

यह कैसे काम करता है?

इस कार्ड को आप एक डिजिटल बैंक अकाउंट की तरह समझ सकते हैं, जिसमें आपके सभी शैक्षिक क्रेडिट, कोर्स डिटेल और प्रमाणपत्र सुरक्षित रहते हैं। अगर छात्र किसी अन्य संस्था में एडमिशन लेता है, तो उसका पूरा रिकॉर्ड आसानी से ट्रांसफर हो जाता है। यह “एक राष्ट्र – एक छात्र आईडी” की अवधारणा पर आधारित है, यानी एक बार आईडी बनने के बाद पूरी शिक्षा यात्रा इससे जुड़ जाती है।

कौन बनवा सकता है?

यह भी पढ़े – Driving License: आप भी घर बैठे ऐसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऐसे करे रिन्यू, देखे प्रोसेस

यह आईडी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने वाले सभी छात्रों के लिए बनाना जरुरी है।

ऐसे बनाये आईडी

यह आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना जरूरी है।
डिजीलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और अपार आईडी के लिए साइन अप करें।
इसके बाद मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी भरें और e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
डिजीलॉकर में लॉगिन करके, ‘Academy Bank of Credits’ सेक्शन में जाएं और स्कूल/कॉलेज की जानकारी भरें।
आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अपार आईडी बनाने के लिए अभिभावकों से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए स्कूलों में माता-पिता के साथ मीटिंग भी की जा रही हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद, Apaar ID को apaar.education.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Comment