DTH Free Channel List: डीटीएच फ्री चैनल के नए चैनल की लिस्ट जारी, नई लिस्ट कैसे चेक करें? आजकल हर इंसान की यही तमन्ना होती है कि वह अपने खाली समय में अपना भरपूर मनोरंजन करे। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की यही ख्वाहिश होती है कि बिना पैसे खर्च किए इसके पास मनोरंजन करने के अनेकों साधन उपलब्ध हों।
तो इस सबकी वजह से ही डीटीएच की फ्री डिश सेवा काफी ज्यादा अच्छा विकल्प हो सकती है। इस प्रकार से जो लोग बिना मासिक शुल्क का भुगतान किए न्यूज़, मूवी चैनल, सीरियल, खेल कार्टून आदि का आनंद लेना चाहते हैं तो इनके लिए डीटीएच एक बेहद फायदेमंद विकल्प है।
इस तरह से आपको सिर्फ एक बार ही डिश और सेट टॉप बॉक्स को अपने घर में लगवाना पड़ता है और इसके पश्चात फिर आप बिना किसी शुल्क को जमा किए अपना मनोरंजन करने के लिए चैनल देख सकते हैं। इस प्रकार से आपको यह भी बता दें कि डीटीएच फ्री डिश चैनल लिस्ट को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। तो चलिए आपको आज हम इसी बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आपकी किफायती तरीके से अपना मनोरंजन कर सकें।
डीटीएच फ्री चैनल सूची लिस्ट (DTH Free Channel List)
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि डीटीएच फ्री चैनल सूची में वे सब चैनल शामिल किए गए होते हैं जिनके लिए आपको कोई भी मासिक शुल्क चुकाना नहीं पड़ता है। इस तरह से हम आपको बता दें कि डीटीएच फ्री डिश पर इन सभी चैनलों को फ्री में उपलब्ध कराया जाता है।
तो अब आप बिना एक भी पैसा खर्च किए शिक्षा, मनोरंजन, धार्मिक चैनल, कार्टून और न्यूज़ का पूरा मजा ले सकते हैं। यह सुविधा खासतौर से ऐसे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो बहुत कम खर्चे में अपना अधिक मनोरंजन करना चाहते हैं।
सबसे विशेष बात यह है कि डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में समय-समय पर दूसरे नए चैनल जोड़े जाते हैं। ऐसा करने के पीछे एकमात्र यही उद्देश्य होता है कि दर्शकों को मनोरंजन के बेहतर और नए साधन उपलब्ध कराएं जाएं।
Important points of DTH free channels
डीटीएच फ्री चैनल सूची की कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी हमने निम्नलिखित दी है –
- डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट के जरिए से आप बिल्कुल मुफ्त में बिना किसी शुल्क हो चुकाए मनोरंजन कर सकते हैं।
- डीटीएच फ्री चैनल सूची में तकरीबन 117 चैनल उपलब्ध कराए गए हैं।
- आप बिल्कुल फ्री में शिक्षा, भक्ति, समाचार, मनोरंजन जैसे चैनल देख सकते हैं।
- देश की सभी क्षेत्रीय भाषाएं डीटीएच फ्री चैनल पर उपलब्ध हैं।
- एक विशेषता यह भी है कि नियमित रूप से नए चैनल अपडेट किए जाते रहते हैं।
- पूरे भारत में डीटीएच फ्री डिश सेवा की उपलब्धता है जिससे कि सभी लोग आसानी से मनोरंजन कर सकें।
- डीटीएच फ्री डिश का आनंद लेने के लिए आपको डिश और सेट टॉप बॉक्स के लिए खर्च करना पड़ता है।
- सबसे बड़ा और मुख्य रूप से यही फायदा है कि हर महीने बिना शुल्क जमा किए मनोरंजन किया जा सकता है।
Benefits of DTH free channels
डीटीएच फ्री चैनल सूची के एक नहीं बल्कि अनेकों फायदे मिलते हैं जैसे –
- बिना किसी शुल्क के आपको अनेकों चैनल देखने के लिए मिलते हैं।
- डीटीएच पर हर समय यानी 24 घंटे प्रोग्राम आते रहते हैं इसलिए आप जब चाहें अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
- अलग-अलग श्रेणी और भाषाओं में बहुत सारे चैनल उपलब्ध कराए गए हैं ताकि हर व्यक्ति अपनी पसंद के मुताबिक चैनल का आनंद उठा सके।
- डीटीएच फ्री डिश चैनल लिस्ट के जरिए से काफी सस्ते तरीके से मनोरंजन किया जा सकता है।
Major Categories of DTH Free Channels
डीटीएच फ्री चैनल सूची में बहुत सारी श्रेणियां शामिल की गई हैं और इनमें से कुछ प्रमुख श्रेणियों के बारे में हमने निम्नलिखित जानकारी दी है –
- हिंदी धारावाहिक चैनल के अंतर्गत डीडी भारती, दंगल, डीडी नेशनल, बिग मैजिक, शेमारू टीवी का आनंद लिया जा सकता है।
- संगीत चैनल के तौर पर बीफॉरयू म्यूजिक, मस्ती, शोबॉक्स आदि देखें जा सकते हैं।
- मूवी चैनल बीफॉरयू मूवीज़, सोनी वाह, महा मूवी, मनोरंजन टीवी आदि का आनंद लिया जा सकता है।
- भक्ति चैनल के अंतर्गत संस्कार, साधना, आस्था जैसे चैनल हैं।
- न्यूज चैनल के लिए ज़ी न्यूज़, एबीपी न्यूज़, डीडी न्यूज़, इंडिया टीवी आदि देखें जा सकते हैं।
- शिक्षा चैनल
- खेल चैनल
- कार्टून चैनल
- रेडियो चैनल
- क्षेत्रीय भाषा के चैनल
DTH free channel list Process to check
अगर आप डीटीएच फ्री चैनल सूची को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निम्नलिखित बहुत ही आसान सी प्रक्रियाएं बता रहे हैं –
jio tv app
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और जियो टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको अपने जियो वाले सिम के मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन पर लॉगिन करना है। इसके बाद आप डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट की पूरी सूची को चेक कर सकते हैं।
Official website of DD Free Dish
डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट को डीडी फ्री डिश की वेबसाइट के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर आपको सारे चैनलों की सूची उपलब्ध कराई गई है।
Customer Care
आप डीटीएच प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर पर बात करके भी यह जान सकते हैं कि डीटीएच फ्री चैनल कौन-कौन से हैं। इस तरह से आप चैनलों की सूची की जानकारी प्राप्त करके फिर इनका आनंद ले सकते हैं।
online website
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें हैं जिनके माध्यम से आप डीटीएच फ्री चैनल सूची की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
DTH free channels योजना की जानकारी
हमारी केंद्र सरकार की तरफ से जरूरतमंद और गरीब नागरिकों के लिए फ्री डिश टीवी वाली योजना को शुरू करने की घोषणा साल 2025 में की गई है। इस प्रकार से हम आपको बता दें कि इस योजना के द्वारा सरकार बिल्कुल मुफ्त में डिश टीवी की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सरकार ने 2539 करोड रुपए की बड़ी धनराशि को खर्च करने का लक्ष्य बनाया है। तो हम आपको बता दें कि ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क डेवलपमेंट के द्वारा इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
How to check the new list of DTH free channels?
यदि आपके डीडी फ्री डिश में आपको नए चैनल नहीं दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपनी सूची में नए चैनल जोड़ने होंगे –
- सर्वप्रथम आपको अपने सेट टॉप बॉक्स को शुरू कर लेना है।
- इसके बाद आपको मेनू वाला बटन दबा देना है।
- आगे आपको इंस्टॉलेशन या फिर चैनल सेटअप का विकल्प दिखाई देगा आपको इसका चयन कर लेना है।
- यहां पर अब आपको फ्रीक्वेंसी या फिर ऑटो स्कैन वाले विकल्प का चयन करना है।
- अब आप स्कैन करने की शुरुआत करें और कुछ देर इंतजार करें ताकि नए चैनल आ जाएं।
- जैसे ही स्कैन पूरा होगा वैसे ही आपके डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में नए चैनल आ जाएंगे।