Government Job: बता दे की कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अलग-अलग विशेषज्ञता के लिए प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
इतने पदों के लिए निकली भर्ती
बता दे की 243 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसमें से एससी के लिए 40, एसटी के लिए 18, ओबीसी के लिए 63, ईडब्ल्यूएस के लिए 25 और जनरल के लिए 97 पद रिजर्व किए गए हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। लेकिन महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी उम्मीदवार, एक्स सर्विस में और ईएसआईसी के कर्मचारियों को फीस भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
आवेदन करने के लिए योग्यता
यह भी पढ़े – APAAR ID Card: अपार आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों को बनाना होगा अनिवार्य, यहां जाने बनवाने का प्रोसेस
बता दे की विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या पीएचडी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास सीनियर सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर/ डेमोंस्ट्रेटर/रजिस्ट्रार/असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। डेंटिस्ट्री के लिए एमडीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री और एचडी होना जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत एज लिमिट में छूट भी प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in या अधिसूचना से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
फिर सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
जरूरी अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ इसे सही पते पर भेजें।
15 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख है।
ऐसे होगा चयन और वेतन
बता दे की उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदकों को पहले शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में जनरल/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 अंक लाने होंगे। वहीं ओबीसी के लिए 45 और एससी/एसटी/PWDके लिए 40 न्यूनतम अंक है। इंटरव्यू कुल 100 अंक का होगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 67,700 रूपये से लेकर 2 लाख 87 हजार रूपये तक वेतन मिलेगा।