New TVS Raider 125: अगर आप भी अपने लिए नई बाइक लेने का विचार कर रहे है। लेकिन बजट थोड़ा कम हो तो आप आसानी से टीवीएस कंपनी की ओर से आने वाली नई स्पोर्ट बाइक को ले सकते हो।जिसमे आपको 125cc का इंजन दिया जायेगा।साथ ही 60km प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिलता है।
TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स
यह भी पढ़े – APAAR ID Card: अपार आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों को बनाना होगा अनिवार्य, यहां जाने बनवाने का प्रोसेस
TVS Raider 125 bike के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो आपकोइस बाइक में कनेक्टिविटी के तौर पर कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।जैसे की रिवर्स LCD डिस्प्ले जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी के दौरान आप ब्लूटूथ कॉल अलर्ट, SMS, वॉइस असिस्ट और नेविगेशन जैसी खूबियों का सपोर्ट करेंगे।इतना ही नहीं Eco और Power दो राइड मोड मिलते साथ ही Idle Stop-Start सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी शामिल है।
TVS Raider 125 बाइक इंजन परफॉर्मेंस
TVS Raider 125 bike के इंजन के बारे में बात की जाये आपको इस बाइक में 124.8cc का 3-Valve, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा।जो अपनी क्षमता के मुताबित लगभग 7500rpm पर 11.2PS की पावर और 6000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।वही 108km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक 1 लीटर में आसानी से 65km प्रति लीटर का शानदार माइलेज देगी।
TVS Raider 125 बाइक कीमत
यह भी पढ़े – गरीबों के बजट में लांच हुआ 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाला Oppo A59 5G स्मार्टफोन
TVS Raider 125 बाइक की कीमत के बारे में बात की जाये तो आपको इस बाइक की मार्केट में लगभग 1.50 लाख तक है।