Papaya Farming Business: पपीते की खेती ने चमका दी किसानों की किस्मत, होगा लाखों का मुनाफ़ा, जाने अपडेट

Papaya Farming Business: पपीते की खेती ने चमका दी किसानों की किस्मत, होगा लाखों का मुनाफ़ा, जाने अपडेट। पपीते की खेती एक ऐसी खेती है जिसे करके किसान कम समय में ही अमीर बन सकते हैं. पपीते की खेती बहुत ही आसान खेती है, बाजार में पपीते की भारी मांग है, ऐसे में देश के किसानों का पपीते की खेती की ओर रुझान बढ़ा है. किसान पपीते की नई किस्मों की खेती करके कम समय में ही लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

पपीते की खेती से कमाई (Papaya Farming Business)

रेड लेडी किस्म के पपीते की खेती करके किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. आप एक बीघा जमीन में रेड लेडी किस्म के करीब 800 पौधे लगा सकते हैं. एक पौधे से करीब 1 क्विंटल यानी 100 किलो पपीता निकलता है. बाजारों में पपीते की कीमत करीब 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम है.

बाजार में इसकी भारी मांग है

किसानों को पपीता बेचने की चिंता नहीं करनी पड़ती. वे घर पर ही रहकर पपीता बेचते हैं. ज्यादातर पपीता व्यापारी घर पर आकर ही इसे खरीद लेते हैं. वे कुछ पपीते स्थानीय बाजार में ले जाकर बेचते हैं. एक पपीते की कीमत 30-40 रुपए है।

बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। स्थानीय व्यापारियों की ओर से भी इसकी मांग है। दिलचस्प बात यह है कि एक पपीते के पेड़ से 10 से 15 फल निकलते हैं। जिससे कम पूंजी में अच्छी फसल पैदा हो जाती है।

पपीते की खेती करना बेहद आसान है

उन्होंने बताया कि इसकी खेती करना बेहद आसान है। इसमें लागत कम है, मुनाफा सबसे अच्छा है। पपीते की खेती करते हुए हमने एक साल में लाखों रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।

उन्होंने बताया कि एक पपीते के पेड़ पर करीब 40 से 50 किलो फल लगते हैं और बाजार में इसकी कीमत आमतौर पर 30 से 40 रुपए प्रति किलो होती है।

ये भी पढ़े: Poultry Farming Business: कम लागत में शुरू करें अपना मुर्गी पालन का बिजनेस, लाखों में होगी कमाई.

Leave a Comment