गुना (ईएमएस): शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद दल ने विद्युत कंपनी के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। झमाझम बारिश के बीच हनुमान चौराहे से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता बिजली दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर पुराने मीटरों में क्या खराबी थी जो इन्हें बदला जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में हुए इस विरोध में अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं था।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटरों से बिलों की रीडिंग तेज हो गई है और आम उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल थमा दिए जा रहे हैं। विरोध के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जैसे अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिए देश को लूटते थे, वैसे ही अब मोदी सरकार अडाणी-अंबानी के माध्यम से जनता को लूट रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द स्मार्ट मीटरों की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शेखर वशिष्ठ के साथ रश्मि रजनीश शर्मा, कृष्णा अरविंद जाटव, रामवीर जाटव, तरन्नुम रईस खान, रामकली विजय कुशवाह, गीता नरेंद्र कुशवाह, तरुण सेन, हलीम गाजी, महेश कुशवाह, वीरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)