कौड़ियों के दाम में आया Suzuki Access का नया स्कूटर, 124cc के BS6 इंजन के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले

कौड़ियों के दाम में आया Suzuki Access का नया स्कूटर, 124cc के BS6 इंजन के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर सुजुकी एक्सेस का लेटेस्ट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अगर आप कम बजट में एक तूफानी माइलेज वाली स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुजुकी एक्सेस एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। ये एक बजट रेंज में आती है जिसकी खूबियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

कलर्ड TFT डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

नए सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट TFT वैरिएंट में या पर्ल मैट एक्वा सिल्वर कलर, ब्लूटूथ एवं नया 4.2-इंच कलर्ड TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके राइड कनेक्ट TFT एडिशन में कंपनी की राइड कनेक्ट तकनीक भी दी गई है, जिससे  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Suzuki Access इंजन और फ्यूल टैंक क्षमता 

इसमें 124cc BS6 इंजन है जो 8.3 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है। सुजुकी एक्सेस के राइड कनेक्ट TFT एडिशन का वजन 105 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.3 लीटर है।

कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 4 वैरिएंट में उपलब्ध

इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सुजुकी एक्सेस के राइड कनेक्ट TFT एडिशन के दोनों पहियों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। और अब 4 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Suzuki Access Ride Connect TFT Edition एक्स शोरूम प्राइस

इसकी एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस 1,01,900 रुपये रखी गई है। एक्सेस के बाकी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 83,800 रुपये से शुरू होकर 95,100 रुपये तक है। यह स्कूटर देशभर के सभी सुजुकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: 27KMPL जोरदार माइलेज के साथ Innova को मात देने आ रही Maruti Ertiga 7 Seater प्रीमियम कार, आधुनिक फीचर्स के साथ मचाएगी गर्दा

Leave a Comment