Today Rashifal: आज दिन सोमवार जो की सावन का तीसरा सोमवार है और आज चंद्रमा का गोचर सिंह राशि पश्च्यात कन्या राशि में होने जा रहा है। इसके साथ ही आज कुजकेतु योग समाप्त हो रहा है। आज के दिन के देवता भगवान शिव और गणपति रहेंगे।तो चलिए जानते है की आज 28 जुलाई सोमवार का दिन किन-किन 5 राशियों के लिए भाग्य उदय रहेगा।
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज सोमवार का दिन उम्मीद से बेहतर लाभ दिलाने वाला रहेगा।और आज आपको मानसिक रूप से भी मजबूती मिलेगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन उम्मीद की नई किरण लेकर आ सकता है। आज आपका मन पढ़ाई में लगेगा और आपकी मेहनत सफल हो सकती है। पूर्व में की गई मेहनत कल आपको नई ऊंचाइयां छूने का अवसर दे सकती है। परिवार में आपके सुख और शांति रहेगी। आपको मां का स्नेह और सहयोग मिलेगा। बच्चों की तरफ से भी खुशखबरी मिल सकती है। करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से भी कल आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आप कारोबार में साहसिक फैसले लेंगे। कारोबार के सिलसिले में आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। परिवार में आपके सुख समृद्धि का वास रहेगा। आपको जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। और आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
कन्या राशि
यह भी पढ़े – SIP: छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड होगा तैयार, हर महीने सिर्फ ₹250 म्यूचुअल फंड SIP में बनेंगे लखपति
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है।और आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पद-प्रतिष्ठा में आपके इजाफा होगा। परिवार में आपके आनंद का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बना रहेगा।
धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सौभाग्यशाली रहने वाला है। आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपके कार्यों में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी। और आपका अटका हुआ धन भी बाजार से वापस निकलने की उम्मीद है जिससे आज के दिन आप राहत की सांस लेंगे। आपको कारोबार में लाभ होने के आसार हैं। आज आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातक आज के दिन कोई नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में आपके अनुकूल माहौल रहेगा। जीवनसाथी आपके कहे बिना आपकी बात समझ लेगा।