Yamaha XSR 155 : यदि आप भी स्पोर्ट बाइक के लवर हो और अपने लिए कम कीमत वाली कोई नई बाइक लेने की सोच रहे तो कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित Yamaha XSR 155 बाइक को नए लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में launch कर दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Yamaha XSR 155 बाइक इंजन और माइलेज
Yamaha XSR 155 बाइक के इंजन के बारे में जानकारी दे तो आपको इस बाइक में 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, Fi इंजन देखने को मिल जाता है।साथ ही VVA (Variable Valve Actuation) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी करेगा।जो इंजन अपनी क्षमता के मुताबित करीबन 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न करेगा।जो इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स सेटअप और असिस्ट व स्लिपर क्लच की फैसिलिटी भी उपलब्ध करेगी।जो कंपनी के मुताबित Yamaha XSR 155 बाइक लगभग 56 kmpl का माइलेज देगी।
Yamaha XSR 155 बाइक के फीचर्स
Yamaha XSR 155 bike के फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो आपको इस बाइक में फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें गियर Position Indicator, Trip Meter, Fuel Gauge, Real Time Mileage, Clock और स्पीडोमीटर देखने को मिल जायेगा।जिसके अतिरिक्त एलईडी हेडलाइट, LED Taillight, Side Stand Engine Cut Off, इंजन किल स्विच, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल चैनल ABS, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।
Yamaha XSR 155 बाइक की कीमत
Yamaha XSR 155 बाइक की कीमत के बारे में जानकारी दे तो आपको इस बाइक की कीमत बाजार में लगभग1,65,000 रूपए है।